Bigg Boss 13 Ep 51 Updates | 10 Dec 2019: Vikas Gupta - Rashami Desai बने कप्तान पद के दावेदार

2021-02-22 1

Bigg Boss 13 Episode 51 Updates | 10 Dec 2019: मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) के बीच लड़ाई के बाद मधुरिमा, विशाल को माथे पर किस करती हैं, जिससे उनकी नींद खुल जाती है. इसके बाद मधुरिमा और शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) के बीच किचन के कामों को लेकर लड़ाई होती है. बिग बॉस नए कप्तानी टास्क Post Office की घोषणा करते हैं. इसमें रश्मि देसाई (Rashami Desai), शहनाज गिल के घर से आई चिट्ठी को नष्ट कर कप्तान पद की पहली दावेदार बन जाती हैं. इसके बाद विकास गुप्ता (Vikas Gupta), रश्मि के घर की चिट्ठी को नष्ट कर देते हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.